हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुंदरनगर को देंगे करोड़ों की सौगात, SDM ने दी जानकारी

सीएम जयराम ठाकुर शिमला से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सुंदरनगर विधानसभा के निहरी क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान सीएम निहरी तहसील में 5 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 29, 2020, 7:28 PM IST

सुदंरनगर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 30 अक्तूबर को शिमला से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सुंदरनगर विधानसभा के निहरी क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. जानकारी देते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री 30 अक्तूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए निहरी तहसील में 5 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

इस अवसर पर निहरी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद रामस्वरूप शर्मा और विधायक राकेश जम्वाल उपस्थित रहेंगे. एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री निहरी में 7.93 करोड़ रुपये की लागत के बनने वाले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास करेंगे. 1.14 करोड़ रुपये से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहरी के विज्ञान प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन और 1.58 करोड़ रुपये से बनने वाले वन विश्राम गृह निहरी का शिलान्यास करेंगे.

एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि वे करांगल से किंदर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनने वाली 15 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन करेंगे. इस पर 13.72 करोड़ खर्चे जाएंगे. जयराम ठाकुर निहरी पंचायत में मुख्यमंत्री लोक भवन योजना के तहत 30 लाख रुपये से बनने वाले भवन की आधारशिला भी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- बाल मजदूरी, बाल विवाह व बाल भीख के मामलों में दोषियों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई: ADC मंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details