हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 को खत्म करने पर विधानसभा में वक्तव्य देंगे CM जयराम - शिमला न्यूज

जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को मोदी 2.0 ने खत्म कर दिया है. इसी विषय पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को सदन में वक्तव्य देंगे.

cm jairam

By

Published : Aug 19, 2019, 9:51 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन एक मामले को लेकर अहम साबित होगा. जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को मोदी 2.0 ने खत्म कर दिया है. इसी विषय पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को सदन में वक्तव्य देंगे.

आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 चर्चा और विवाद का विषय रहा है. केंद्र में मोदी सरकार 2.0 के बाद कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया. भाजपा शुरू से ही इस मामले में स्पष्ट रुख रखती आई है कि अनुच्छेद 370 को हटाना उसकी प्राथमिकता है.

दिलचस्प तथ्य ये है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने राजनीतिक जीवन के आरंभ में जेएंडके में सक्रिय रहे हैं. भाजपा का नारा भी यही रहा है कि जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है. अनुच्छेद 370 को खत्म करने व 35-ए को हटाने का शोर मोदी 2.0 के बाद से ही सुना जा रहा था.

ये भी पढे़ं-हैरिटेज कालका-शिमला ट्रैक बहाल, पर्यटकों ने ली राहत की सांस

अगस्त में ही केंद्र सरकार ने राज्यसभा व लोकसभा में इस अनुच्छेद को हटाने संबंधी बिल पास करवा लिया. इन सारी परिस्थितियों को लेकर भाजपा खेमे में उत्साह है. इसी उत्साह का प्रतिबिंब मंगलवार को विधानसभा में दिखेगा, जब सीएम जयराम ठाकुर इस विषय पर सदन में वक्तव्य देंगे. विधानसभा में दूसरे दिन एक और अहम विषय पर वक्तव्य आएगा. स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार आईजीएमसी अस्पताल में सफल किडनी प्रत्यारोपण पर वक्तव्य देंगे.

उल्लेखनीय है कि किडनी रोगों से पीड़ित हिमाचल के रोगी बाहर इलाज करवाने को मजबूर थे. अगस्त महीने में ही एम्स दिल्ली से आई टीम ने यहां आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टर्स के साथ मिलकर दो प्रत्यारोपण किए. इस सफलता से उत्साहित सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार वक्तव्य देंगे.

इसके अलावा दूसरे दिन नियम 130 के तहत सदन के सात सदस्य बरसात में हुए नुकसान पर प्रस्ताव लाएंगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों से संबंधित सवाल करेंगे. सदन की विभिन्न समितियों के प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे.

ये भी पढे़ं-मानसून सत्र के पहले दिन अभूतपूर्व हंगामा, शराब माफिया के मुद्दे पर जोरदार नारेबाजी, वेल में आकर बैठा विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details