हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में पीएम मोदी से मिले जयराम ठाकुर, वित्त मंत्री से भी करेंगे मुलाकात - जयराम दिल्ली दौरा न्यूज

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद दिल्ली दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम जयराम ने प्रदेश से जुड़ी कई मुद्दों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया.

CM jairam will meet with PM modi
CM jairam will meet with PM modi

By

Published : Dec 18, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Dec 18, 2020, 3:38 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री से प्रदेश की बीजेपी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर वर्चुअल रैली में भाग लेने का आग्रह किया.

इसके अलावा सीएम दोपहर 12.30 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को दिल्ली दौरे के लिए रवाना हुए थे.

दिल्ली पहुंचने पर सीएम जयराम ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से 27 दिसंबर, 2020 को वर्चुअल मोड के माध्यम से राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया.

इस दौरान सीएम जयराम ने रक्षा मंत्री को बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया जा रहा है. उन्होंने पिछले तीन वर्षों के दौरान राज्य को सहयोग प्रदान करने के लिए केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद भी किया.

सीएम ने राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की. राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को तीन साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर बधाई दी. उन्होंने राज्य को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया.

Last Updated : Dec 18, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details