शिमला: इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने के लिए जयराम ठाकुर 10 से 16 जून तक जर्मनी और नीदरलैंड में रोड शो कर निवेशकों को आकर्षित करेंगे. इसके अलावा दुनिया के करीब 50 देशों से भी निवेशकों को हिमाचल बुलाने की तैयारी है.
इसके लिए जयराम सरकार विदेशों में मौजूद भारतीय राजदूतों का सहयोग भी ले रही है. प्रदेश सरकार इन राजदूतों की सहायता से 50 देशों के इन्वेस्टर्स को हिमाचल में निवेश और इन्वेस्टर मीट में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेगी. धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर मीट के लिए प्रदेश सरकार के सभी महकमें पूरी तरह से तैयार हैं. इसके लिए 50 से अधिक प्रस्ताव भी तैयार कर लिए गए हैं. इसके अलावा राइजिंग हिमाचल नाम से एक मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया है. ऐप के माध्यम से निवेशकों को पूरी जानकारी ऑनलाइन दी गई है, जिसमें लैंड बैंक की भी पूरी डिटेल दी गई है.