शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को मंडी और कुल्लू जिला के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. मंडी जिला में जिला अधिकारियों को साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे के बाद मनाली के लिए रवाना होंगे.
मनाली पहुंचने के बाद सीएम जयराम ठाकुर रोहतांग में बन रही अटल टनल का दौरा करेंगे और निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे. यहां चीफ इंजीनियर टनल के निर्माण कार्य को लेकर प्रसन्टेशन भी देंगे. इसके बाद सीएम जयराम दोपहर बाद 3 बजे के करीब वापिस शिमला लौटेंगे.
ये रहेगा सीएम जयराम के दौरे का शेड्यूल
- मुख्यमंत्री सुबह 09 बजे अन्नाडेल हैलीपेड, शिमला से हेलीकॉप्टर के जरिए निकलेंगे और 09.30 बजे कांगनीधार हैलीपेड, मंडी पर उतरेंगे.
- कंगनीधार हैलीपेड से सीएम सड़क मार्ग से बिपाशा सदन मंडी पहुंचेंगे. यहां सीएम जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे.
- 11 बजे सीएम फिर से कंगनीधार हैलीपेड के लिए रवाना होंगे और 11:15 बजे वे मनाली के लिए उड़ान भरेंगे. 11:30 बजे सीएम मनाली हैलीपेड पर उतरेंगे.
- मनाली हैलीपेड से सीएम जयराम सड़क मार्ग से होते हुए रोहतांग में बन रही अटल टनल के मुख्यालय जाएंगे, जहां टनल के निर्माण कार्य में जुटे चीफ इंजीनियर निर्माण कार्य को लेकर प्रसन्टेशन देंगे. इसके बाद सीएम टनल का दौरा भी करेंगे.
- अटल टनल का दौरा करने के बाद सीएम जयराम मनाली सर्किट हाउस आएंगे, जहां वह लंच करेंगे. लंच करने के बाद सीएम जयराम दोपहर बाद 3 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे.