शिमला: प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर नवनियुक्त बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रय अध्यक्ष को बधाई देने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. सीएम जयराम दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि जेपी नड्डा ने मंगलवार को ही बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रय अध्यक्ष का पदभार संभाला है. वहीं, सीएम जयराम को मंगलवार सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें शाम को रवाना होना पड़ा.
सीएम जयराम ठाकुर और नवनियुक्त बीजेपी कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो) ये भी पढ़ें-निरमंड में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि देश की राजनीति में छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का कद लगातार बढ़ रहा है. हिमाचल से संबंध रखने वाले जेपी नड्डा दुनिया की सबसे विशाल सदस्य संख्या वाली पार्टी भाजपा के मुखिया बने हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह ने पार्टी के कार्यकारी मुखिया के रूप में जेपी नड्डा पर भरोसा जताया है. प्रबल संभावना है कि भाजपा के नए सदस्यता अभियान व संगठन चुनाव के बाद जेपी नड्डा को पार्टी का पूर्णकालिक अध्यक्ष बना दिया जाए.
फिलहाल, चार लोकसभा सीटों वाले छोटे राज्य हिमाचल को बड़ी सौगात मिली है. जेपी नड्डा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर प्रदेश भर में जश्न का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ता से लेकर विधायक और मंत्री सभी जेपी नड्डा को बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई दे रहे हैं.