शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर 27 दिसम्बर को शिमला में होने वाले समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों से समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए कि रैली के दौरान यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित बनाएं ताकि स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.