हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने रैली स्थल का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - 27 दिसम्बर को शिमला में महारैली

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर 27 दिसम्बर को शिमला में होने वाले समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों से समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.

Jairam govt
जयराम सरकार

By

Published : Dec 21, 2019, 8:11 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 9:08 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर 27 दिसम्बर को शिमला में होने वाले समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों से समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.

वीडियो

मुख्यमंत्री ने शनिवार को समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए कि रैली के दौरान यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित बनाएं ताकि स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

सीएम ने अधिकारियों को पेयजल और मोबाइल शौचालय के पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए और कहा कि रैली क्षेत्र में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. रैली में भाग लेने वालों की सुविधा के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा कि बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग के लिए समुचित प्रबन्ध किए जाएं. उन्होंने लोगों को रैली स्थल पर पहुंचने और वापस घर जाने के लिए शिमला शहर के उप-नगरों से बसों की सुविधा प्रदान करने के भी निर्देश दिए.

Last Updated : Dec 21, 2019, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details