शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के अकस्मात निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा की कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री के निधन की खबर बड़ी दुखद है.
शीला दीक्षित के निधन पर CM जयराम ने जताया शोक, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि - shimla current news
पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के अकस्मात निधन पर सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर शोक जताया है. जयराम ठाकुर ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोकाग्रस्त परिवार को असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. बता दें कि शीला दीक्षित का शनिवार को दोपहर बाद एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया.
जयराम ठाकुर ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोकाग्रस्त परिवार को असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. बता दें कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को दोपहर बाद एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया.
शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही हैं. दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को कपूरथला पंजाब में हुआ था. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल, नई दिल्ली में हासिल की. शीला दीक्षित ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से इतिहास में मास्टर्स किया. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री ली. उनकी शादी एक आईएएस अधिकारी विनोद दीक्षित से हुई थी. शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं. 1970 के दशक में, शीला दीक्षित युवा महिला संघ की अध्यक्ष थीं.