शिमला: देश के प्रथम राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर सीएम जयराम ठाकुर ने श्रद्धांजलि दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना योगदान दिया है. समाज उनके योगदान को सदैव याद रखेगा.
देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि, दिव्यांगों के जज्बे को भी किया सलाम - राष्ट्र का निर्माण करें
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना योगदान दिया है. समाज उनके योगदान को सदैव याद रखेगा. वहीं, सीएम जयराम ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के जज्बे को भी सलाम किया है.
डिजाइन फोटो
वहीं, सीएम जयराम ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग भाई-बहनों के जज्बे को भी सलाम किया है. सीएम ने कहा कि आइए इस विशेष दिवस पर संकल्प लें कि हम अपने प्रयास नई ऊर्जा के साथ जारी रखें और एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करें जहां सुगमता और समानता उपलब्ध हो.
ये भी पढ़ें- ज्वालामुखी-देहरा सड़क पर दर्दनाक हादसा, बस-बाइक की टक्कर में युवक की मौके पर मौत