शिमला: कोरोना संकट के इस दौर में लॉकडाउन के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली बार शिमला से बाहर दौरे पर जाएंगे. चीन के साथ लगती सीमाओं पर बढ़ते तनाव के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का छह जून को किन्नौर व लाहौल-स्पीति का एक दिन का दौरा अहम है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को चीन के साथ लगती सीमा वाले इलाकों का दौरा करेंगे. वे पहले किन्नौर के समदो जाएंगे. शिमला से सीएम किन्नौर के समदो स्थित सेना के हैलीपैड पर उतरेंगे. उनके दौरे के समय मौके पर किन्नौर व लाहौल-स्पीति जिला के डीसी व अन्य अधिकारियों का दल भी होगा.
सीएम व अन्य अधिकारियों का दल शिमला के अनाडेल हैलीपैड से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होगा. एक घंटे में हेलिकॉप्टर समदो में सेना के हैलीपैड पर पहुंचेगा. वहां से सीएम जयराम ठाकुर शाम चार बजे शिमला के लिए वापिस उड़ान भरेंगे.
चीन के साथ लगते सीमाई इलाकों पर काफी समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है. चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़पों की घटनाएं हुई हैं. भारतीय सेना के आक्रामक रुख से चीन बौखलाया हुआ है. इसी बीच, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों, खासकर चीन के साथ सीमा वाले राज्यों के स्थितियों पर नजर रखने का आदेश दिया है.
लॉकडाउन के दौरान सीएम जयराम ठाकुर शिमला से बाहर नहीं गए हैं. ये उनका पहला दौरा होगा, जब वे शिमला से किसी अन्य स्थान पर जाएंगे. पिछले दिनों हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों में चीनी सेना के हैलीकॉप्टर्स की मूवमेंट की रिपोर्ट आई थी. समदो इलाका किन्नौर व लाहौल स्पीति के साथ लगता क्षेत्र है. दो बार चीन के हैलीकॉप्टर यहां देखे गए हैं.
स्थानीय प्रशासन ने इसकी सूचना सेना, आईटीबीपी को समय रहते दे दी थी. हालांकि सीमा वाले क्षेत्रों में मिलिट्री मूवमेंट अकसर होती रहती हैं, लेकिन मौजूदा हालात में केंद्र सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही कारण है कि सभी राज्यों को चौकसी बरतने के लिए कहा गया है.
भारत सरकार ने भी चीन के साथ सीमा वाले इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है. साथ ही सेना को आधुनिक सामान से लैस किया है. सड़कें व पुल बनाए जा रहे हैं, ऐसा भी माना जा रहा है कि सीमा पर निर्माण कार्य के लिए राज्यों की भी मदद ली जाएगी. ये मदद श्रमिकों की उपलब्धता व अन्य रूप में होगी.
हिमाचल का इलाका भी चीन के साथ लगता है, ऐसे में संभव है कि राज्य सरकार वहां निर्माण कार्य की संभावनाओं व लेबर भेजने की प्रक्रिया पर विचार करेगी. केंद्र से निर्देश आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर शनिवार को समदो जाएंगे.