शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि अधोसंचरना निधी के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सुविधा शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया है. इस योजना के जरिए कृषि उद्यमियों, स्टार्टअप्स, एग्री-टैक प्लेयरस और किसान समूहों को फसल कटाई के बाद प्रबन्धन और खेतों को समृद्ध बनाया जा सकेगा.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह योजना किसानों की सहायता के लिए तैयार की गई है. इस निधि से किसानों को उनके उत्पादों का अधिक मूल्य भी मिल पाएगा क्योंकि वे अपने उत्पादों को बेहतर दामों पर बेच सकेंगे. इसके अलावा, इससे प्रसंस्करण व मूल्य में भी बढ़ौतरी जबकि नुकसान कम होगा.
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि इस निधि से किसानों और बागवानों की आर्थिकी समृद्ध होगी क्योंकि इसके तहत फसल प्रबन्धन के लिए गांवों में आधुनिक कोल्ड स्टोर की सुविधा के साथ भण्डारण और खाद्य प्रसंस्करण की सुविधाएं सृजित होंगी. साथ ही फसल कटाई के बाद भंडारण और खाद्य प्रसंस्करण के लिए नए समाधान तलाशने के अवसर भी प्राप्त होंगे.