शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में परिवहन और सड़क सुरक्षा संस्थानों को सुदृढ़ करने के लिए विश्व बैंक के साथ 112 मीलियन डॉलर (840 करोड़) की परियोजना हस्ताक्षरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर और विश्व बैंक का आभार व्यक्त किया है.
इसमें 82 मीलियन (615 करोड़ रुपये) विश्व बैंक का भाग है, जबकि 225 करोड़ राज्य का हिस्सा है. कोविड-19 महामारी के संक्रमण के बाद यह पहली परियोजना है, जिसके लिए विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना की पहली श्रृंखला में तीन घटक शामिल किए गए हैं. पहला घटक हिमाचल प्रदेश के परिवहन संस्थानों का निर्माण और लचीलापन शामिल है, जिसमें संस्थागत सुधारों के कार्यान्वयन की परिकल्पना की गई है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सड़क और अन्य बुनियादी ढांचा विकास निगम को फिर से स्थापित कर इसका परिचालन किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के सड़क रखरखाव और प्रत्यक्ष श्रम संचालन का व्यावसायीकरण किया जाएगा.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश मोटर व्हीकल एडमिनिस्ट्रेशन की स्थापना और परिवहन विभाग को मजबूत किया जाएगा. साथ ही लॉजिस्टिक प्रणाली और रणनीति को भी विकसित किया जाएगा.