हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, राज्य में फंसे हिमाचलियों की सहायता का किया आग्रह - हिमाचल की खबरें

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को पत्र लिख कर वहां फंसे हिमाचलियों की मदद करने का आग्रह करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश में फंसे हिमाचलियों की देखभाल, आवश्यक खाद्य सामग्री, आश्रय और स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करें.

CM Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा.

By

Published : May 9, 2020, 10:40 PM IST

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को पत्र लिख कर वहां फंसे हिमाचलियों की मदद करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को आंध्र प्रदेश में फंसे हिमाचलियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर फोन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर लोग अपने घर वापस आना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंध्र प्रदेश सरकार से कोविड-19 महामारी के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण श्री सत्य सांई सेवा संस्थान प्रशांति निलयम पुट्टापर्थी आंध्र प्रदेश में फंसे हिमाचल प्रदेश के लोगों को सहायता प्रदान करने का आग्रह किया.

जयराम ठाकुर ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से वहां फंसे हिमाचलियों की देखभाल करने, आवश्यक खाद्य सामग्री, आश्रय और स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में बाहरी राज्यों के फंसे लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details