शिमला: 8 मार्च को दुनियाभर में महिला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. दुनिया भर में आधी आबादी की हर क्षेत्र में भूमिक को लेकर सराहा जा रहा है. दुनियाभर में महिला दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
सीएम ने दी शुभकामनाएं
महिला दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशभर की आधी आबादी को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. नारी शक्ति अपने अदम्य साहस और मेहनत से विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाने में सफल रही हैं.
सीएम ने कहा कि महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. ये सरकार के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर है. हमारी सरकार का हमेशा प्रयास रहा है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. मेरा सभी से आग्रह है कि परिवार और समाज में ऐसा वातावरण बनाएं जिसमें महिलाओं के प्रति आदर और सम्मान बढ़े. और महिलाएं समाज में खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.