शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीरवार को फिर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ होने वाली राज्य के वित्त मंत्रियों की बजट पूर्व समन्वय बैठक (Pre budget meeting in Delhi) में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के लिए गए हैं. केंद्रीय वित्त मत्री ने राज्य के वित्त मंत्रियों की बजट पूर्व समन्वय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री पास वित्त विभाग भी है, ऐसे में वह इस बैठक में भाग लेने के लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव आयोग से अनुमति लेकर वह इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. (CM Jairam Thakur in Pre budget meeting).
वित्त मंत्री के साथ होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री जीएसटी कंपंसेशन बहाल करने की मांग रखेंगे. जीएसटी कंपंसेशन रूकने से सालाना 4 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है. अगर यह बहाल हो जाता है तो इससे हिमाचल को काफी राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री हिमाचल के लिए स्वीकृत केंद्रीय प्रोजैक्टों के लिए बजट उपलब्ध करवाने की भी मांग करेंगे. रेल, फोरलेन, रोप-वे निर्माण सहित अन्य प्रोजेक्टों के लिए उदार वित्तीय मदद उपलब्ध करवाने का आग्रह भी केंद्र से किया जाएगा. राज्य में भानुपल्ली-मनाली-लेह और चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन के निर्माण सहित अन्य रेल लाइनों का कार्य आगे बढ़ाने की मांग करेंगे.