हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के लिए रवाना हुए CM जयराम ठाकुर, बजट पूर्व बैठक करेंगे शिरकत - बजट पूर्व समन्वय बैठक

CM जयराम ठाकुर दिल्ली में होने वाली बजट पूर्व समन्वय बैठक (Pre budget meeting in Delhi) में हिस्सा लेने के लिए वीरवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ होने वाली राज्य के वित्त मंत्रियों की बजट पूर्व समन्वय बैठक में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय वित्त मंत्री ने राज्य के वित्त मंत्रियों की बजट पूर्व समन्वय बैठक बुलाई है. पढ़ें पूरी खबर..

CM Jairam Thakur in Pre budget meeting
CM Jairam Thakur in Pre budget meeting

By

Published : Nov 24, 2022, 8:30 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीरवार को फिर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ होने वाली राज्य के वित्त मंत्रियों की बजट पूर्व समन्वय बैठक (Pre budget meeting in Delhi) में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के लिए गए हैं. केंद्रीय वित्त मत्री ने राज्य के वित्त मंत्रियों की बजट पूर्व समन्वय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री पास वित्त विभाग भी है, ऐसे में वह इस बैठक में भाग लेने के लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव आयोग से अनुमति लेकर वह इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. (CM Jairam Thakur in Pre budget meeting).

वित्त मंत्री के साथ होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री जीएसटी कंपंसेशन बहाल करने की मांग रखेंगे. जीएसटी कंपंसेशन रूकने से सालाना 4 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है. अगर यह बहाल हो जाता है तो इससे हिमाचल को काफी राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री हिमाचल के लिए स्वीकृत केंद्रीय प्रोजैक्टों के लिए बजट उपलब्ध करवाने की भी मांग करेंगे. रेल, फोरलेन, रोप-वे निर्माण सहित अन्य प्रोजेक्टों के लिए उदार वित्तीय मदद उपलब्ध करवाने का आग्रह भी केंद्र से किया जाएगा. राज्य में भानुपल्ली-मनाली-लेह और चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन के निर्माण सहित अन्य रेल लाइनों का कार्य आगे बढ़ाने की मांग करेंगे.

इस बैठक में फलों की पैकेजिंग पर लगने वाले जीएसटी माफ करने एवं कृषि क्षेत्र में उदार वित्तीय मदद की मांग भी हिमाचल की ओर से की जाएगी. इसके अलावा उद्योगिक सेक्टर को रियायत देने का मामला भी उठाया जा सकता है, जिसके कि हिमाचल में औद्योगिक विस्तार और रोजगार के अतिरिक्त अवसर सृजित हो सके. हिमाचल में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भी विशेष वित्तीय सहायता देने की मांग इस बैठक में की जा सकती है.(CM Jairam Delhi tour).

ये भी पढे़ं:पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कुल्लू में होगा मंथन, कल देश-विदेश से 150 प्रतिनिधि होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details