हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम, आज मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्रियों से कर सकते हैं मुलाकात - Budget session of Himachal Legislative Assembly

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम आज दिल्ली में एक आधिकारिक बैठक में भी भाग लेंगे. जयराम ठाकुर मार्च महीने की शुरुआत में वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने वाले हैं. ऐसे में अगर केंद्र की तरफ से सहायता का कुछ आश्वासन भी मिलता है तो उसकी झलक बजट में जरूर देखी जा सकती है.

CM Jairam Thakur visit delhi. सीएम जयराम.
दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम.

By

Published : Feb 12, 2021, 7:16 AM IST

Updated : Feb 12, 2021, 9:14 AM IST

शिमलाःप्रदेश केमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम जयराम आज एक आधिकारिक बैठक में भाग लेंगे. जानकारी के अनुसार इसके बाद जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा जयराम ठाकुर भाजपा हाई कमान से भी मुलाकात कर सकते हैं.

कोरोना संकट के बीच बढ़ गए सरकार के खर्च

कोरोना संकट के बीच तो प्रदेश सरकार के खर्च और भी बढ़ गए हैं. राज्य सरकार को विशेष अनुमति लेकर सीमा से ज्यादा कर्ज लेना पड़ रहा है. प्रदेश की आमदनी घट गई है. कर्मचारियों, पेंशनरों के वेतन-भत्तों में ही सरकार का ज्यादातर बजट खर्च हो रहा है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्रियों से विभिन्न योजनाओं का समयबद्ध बजट जारी करने और विभिन्न केंद्रीय वित्तपोषित योजनाओं में प्रदेश की आर्थिक मदद बढ़ाने की बात करेंगे. इस बार केंद्र सरकार ने पूंजीगत व्यय बढ़ा दिया है.

जयराम सरकार के कार्यकाल का चौथा बजट होगा पेश

जयराम ठाकुर मार्च महीने की शुरुआत में वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने वाले हैं. ऐसे में अगर केंद्र की तरफ से सहायता का कुछ आश्वासन भी मिलता है तो उसकी झलक बजट में जरूर देखी जा सकती है. यह जयराम सरकार के कार्यकाल का चौथा बजट होगा. उससे पहले सीएम जयराम का दिल्ली दौरा बड़ा अहम माना जा रहा है.

कोरोना काल में प्रदेश की आर्थिक हालत खस्ता

कोरोना काल में प्रदेश की आर्थिक हालत पहले ही पतली हो चुकी है. ऊपर से इस बार केंद्र सरकार ने प्रदेश के लिए आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के लिए राजस्व घाटा अनुदान में भी कटौती कर दी है. जहां चालू वित्तीय वर्ष में 11,431 करोड़ रुपये हैं. वहीं, आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए इसे 10,249 करोड़ रुपये दिया जाएगा.

इस बार प्रदेश का बजट करीब 52000 करोड़ रुपये संभावित है. कोरोना की वजह से हो सकता है कि चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में यह बहुत ज्यादा न बढ़े. वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट 49131 करोड़ रुपये का था. राज्य की माली हालत पतली चल रही है.

ये भी पढ़ें:15 अप्रैल को शुरू होगी स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा, सीएम जयराम की अध्यक्षता में तैयार हुई रूपरेखा

Last Updated : Feb 12, 2021, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details