शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सचिवालय विभिन्न विभागों की बैठक करेंगे. कैबिनेट बैठक के बारे में भी निर्णय होगा. अटल टनल के उद्घाटन के बाद सीएम आइसोलेशन में थे जिसके चलते 9 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित हो गई थी.
बता दें कि 3 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन किया था. इस दौरान कार्यक्रम को लेकर समय-समय पर सीएम जयराम ठाकुर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे थे और तैयारियों का जायजा भी ले रहे थे. इसी बीच बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना संक्रमित पाए गए. कार्यक्रम की निगरानी में जुटे सीएम के प्रधान निजी सचिव भी कोरोना संक्रमित हो गए. जिसके चलते मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. आइसोलेशन में रहने के कारण 9 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित हो गई थी.