कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 अगस्त यानी शनिवार को कुल्लू जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान सीएम मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे. सीएम सुबह 10:15 बजे मनाली के बड़ाग्रां पहुंचेंगे, जहां मनाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बड़ाग्रां में मुख्यमंत्री पतलीकूहल में राजकीय आईटीआई मनाली, राजकीय उच्च पाठशाला भवन हलाण-एक तथा सेऊबाग में राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रावास का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे.
ग्राम पंचायत बडाग्रां से जिंडी, बारी-कुल्ह गांवों तथा ग्राम पंचायत रियाड़ा के गांवों के लिए जलापूर्ति योजनाओं के संवर्धन, ग्राम पंचायत करजान में जलापूर्ति योजना सजला-करजां तथा ग्राम पंचायत कटराईं की जलापूर्ति योजना के सुधार की आधारशिला, ग्राम पंचायत हलाण-एक में जलापूर्ति योजना रांगड़ी-बथाड़ का शिलान्यास, जलापूर्ति योजना धारा घोट, जलापूर्ति योजना सेउबाग, जलापूर्ति योजना कराडसू, जलापूर्ति योजना सराच, कोलीबेहड़, बदाह, खलियानी पधर के शिलान्यास करेंगे.