हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शनिवार को दिल्ली जाएंगे CM जयराम, पार्टी महासचिवों के साथ बैठक कर बनाई ये रणनीति - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप

शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली जाएंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने गुरुवार देर शाम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पार्टी के तीनों महासचिवों के साथ बैठक की. सीएम जयराम ठाकुर संगठनात्मक विषयों और प्रदेश सरकार की अब तक कि परफॉर्मेंस पर पार्टी हाई कमान को रिपोर्ट देंगे.

cm jairam thakur
पार्टी महासचिवों के साथ सीएम जयराम.

By

Published : Nov 6, 2020, 9:11 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को मुख्यमंत्री दिल्ली जाएंगे. यहां केंद्रीय नेतृत्व के बड़े नेताओं के साथ सीएम बैठक करेंगे. इससे पहले वीरवार देर शाम को उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और तीन महासचिव त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर और राकेश जम्वाल के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कुछ मुद्दों पर चर्चा की. दिल्ली में शनिवार को बैठक के बाद रविवार को सीएम जयराम शिमला लौट आएंगे.

जानकारी के अनुसार जयराम ठाकुर संगठनात्मक विषयों और प्रदेश सरकार की अब तक कि परफॉर्मेंस पर पार्टी हाई कमान को रिपोर्ट देंगे. सियासी गलियारों में पावर बैलैंस को लेकर भी चर्चा जारी है. ऐसे में अटकलों लगाई जा रही हैं कि प्रदेश कुछ मंत्रियों से विभाग लेकर दूसरे मंत्रियों को दिए जा सकते हैं जिनके पास कम विभाग हैं. इसके अलावा ज्वालामुखी प्रकरण के बाद संगठन में उठे बवाल के पर भी हाई कमान रिपोर्ट तलब कर सकता है.

दरअसल कुछ दिन पहले पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हाईकमान से चर्चा के बाद ज्वालामुखी मंडल को भंग किया था. उसके बाद ही धवाला सीएम से मिले थे. इसके बाद भी धवाला संतुष्ट नहीं हुए थे और उन्होंने दिल्ली जाने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें:कोरिया और भारत मिलकर फिर से विकसित करेंगे क्षेत्रीय संपर्क: शिन बोंग-किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details