शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार दोपहर बाद उत्तराखंड पहुंचेंगे. वहां जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल (CM Jairam will attend swearing in ceremony of Pushkar Singh Dhami) होने के लिए परेड ग्राउंड देहरादून पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले नालागढ़ में हैरिटेज पार्क का शुभारंभ (Heritage Park inaugurated in Nalagarh) करेंगे. इसके बाद वहां शहीद भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे मुख्यमंत्री यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे और वहां से उत्तराखंड जाएंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री वापस चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे शाम तक शिमला पहुंचने का कार्यक्रम है.
पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह (swearing in ceremony of Pushkar Singh Dhami) में सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. इसके बाद 25 मार्च को जयराम ठाकुर लखनऊ में सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा सकते हैं.
बुधवार को शपथ लेगी धामी सरकार 2.0: बता दें कि, उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के पुष्कर सिंह धामी बुधवार को शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री की राजतिलक के लिए देहरादून के परेड मैदान में भव्य कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर चल रही है. कार्यक्रम के मुताबिक, बुधवार दोपहर 2.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. मुख्य अतिथि के रूप में पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 10 भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम में आने की संभावना जताई जा रही है.