हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 22 प्रतिशत किए जाने का निर्णय सराहनीयः जयराम ठाकुर - कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 22 प्रतिशत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉरपोरेट टैकस को घटाकर 22 प्रतिशत किए जाने के निर्णय को सराहनीय बताया, जयराम ने कहा कि इन निर्णयों के सकारात्मक परिणाम आएंगे और भारत एक मजबूत आर्थिकी शक्ति बनकर उभरेगा.

कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 22 प्रतिशत किए जाने का निर्णय सराहनीयः मुख्यमंत्री

By

Published : Sep 20, 2019, 8:36 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गोवा में जीएसटी काउंसिल की बैठक में महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों को लागू करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है. जयराम ने कहा कि कॉरपोरेट टैकस को घटाकर 22 प्रतिशत किए जाने का निर्णय सराहनीय है, और इससे दूरगामी परिणाम आएंगे तथा देश की अर्थ व्यवस्था में भी सुधार होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 22 प्रतिशत किए जाने का निर्णय सराहनीय है. इन घोषणाओं के दूरगामी परिणाम आएंगे और देश की अर्थ व्यवस्था में भी सुधार होगा. मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गीतशील और कुशल नेतृत्व में देश विश्व की एक बड़ी आर्थिकी बनने की ओर अग्रसर है.

इसमें उद्योग जगत, युवा उद्यमियों तथा एमएसएमई क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को वर्ष 2024-25 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है, जो सही मायने में नए भारत का उदय होगा. आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार द्वारा नए सुधारों के माध्यम से उद्योग जगत में नई चेतना लाने का प्रयास किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णय तथा टैक्स में छूट देने से 'मेक इन इंडिया' के तहत निवेश, रोजगार और आर्थिक गतिविधियां बढेंगी तथा इससे राजस्व में भी वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था में तेजी लाने के लिए 4 सप्ताह के भीतर पांचवीं बार इतने बड़े स्तर के निर्णय लिए गए हैं.

जयराम ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि इन निर्णयों के सकारात्मक परिणाम आएंगे और भारत एक मजबूत आर्थिकी शक्ति बनकर उभरेगा. जयराम मे कहा कि काउंसिल द्वारा लिए गए निर्णयों के कुछ ही समय के बाद शेयर बाजार में 1900 अंक का उछाल आया है, जो हमारी आर्थव्यवस्था के लिए एक शुभ संकेत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details