हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने किया मल्टीस्पेश्येलिटी अस्पताल चमियाला का दौरा, जून 2021 तक काम पूरा करने के निर्देश - लेटेस्ट न्यूज हिमाचल प्रदेश

शिमला के नजदीक मल्टीस्पेश्येलिटी अस्पताल चमियाला का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को दौरा किया. सीएम जयराम ने 2021 के जून माह तक अस्पताल के निर्माण कार्य को पूरा करने के आदेश दिए. सीएम जयराम ने अधिकारियों को बेहतर जल, सड़क, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभागों के बीच उचित समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

CM jairam thakur
CM jairam thakur

By

Published : Nov 4, 2020, 5:02 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला के नजदीक मल्टीस्पेश्येलिटी अस्पताल चमियाला का दौरा किया और अधिकारियों को इस परियोजना का कार्य साल 2021 के जून माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सुपर स्पेश्येलिटी अस्पताल में कार्डियोलाॅजी, न्यूरोलाॅजी, नेफ्रोलाॅजी, गेस्ट्रोएंटरोलाॅजी इत्यादि सभी प्रमुख विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

सीएम जयराम ने अधिकारियों को बेहतर जल, सड़क, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभागों के बीच उचित समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने जल शक्ति विभाग और शिमला जल प्रबंधन निगम के अधिकारियों को इस परियोजना के लिए प्रतिदिन 300 किलोलीटर पानी प्रतिदिन उपलब्ध करवाने के लिए प्रभावी योजना तैयार करनेे के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि इस परिसर में कनिष्ठ व वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सकों के लिए आवास की सुविधा और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिसर में चिकित्सकों और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए कार्यालय भी होंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि द्वितीय चरण में इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तैनात अन्य कर्मचारियों को भी आवास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, मुख्य सचिव अनिल खाची, सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डाॅ. निपुण जिंदल, प्रबन्ध निदेशक एचपीएसइबीएल आर.के. शर्मा, प्रधानाचार्य इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय डाॅ. रजनीश पठानिया, प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग, भवन कुमार शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

पढ़ें:अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लेने पर उद्धव सरकार पर भड़कीं कंगना रनौत, किए कई सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details