शिमलाःदेश भर में सोमवार से एक महीने तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हिमाचल में भी इसकी शुरुआत शिमला के रिज मैदान से शुरू हो गयी है.
इस दौरान एक महीने तक प्रतिदिन कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. सड़क सुरक्षा के लिए जागरुकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गुड सेमेरिटन बन जिंदगी बचाने में करें सहयोगः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर देखा गया है कि घायल को सड़क पर पड़ा देख कोई उसकी सहायता के लिए आगे नहीं आता क्योंकि उसे लगता है कि पुलिस उनसे पूछताछ करेगी. लेकिन अब गुड सेमेरिटन के माध्यम से यदि कोई व्यक्ति सड़क पर पड़े व्यक्ति को अस्पताल पहुंचता है तो घायल को अस्प्ताल लाने वाले व्यक्ति से पुलिस बेवजह पूछताछ नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें:सरकार भाजपा की हो या कांग्रेस की, हिमाचल में चलता है डेरों के बाबाओं का सिक्का