हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

GST मुआवजा जारी करने के लिए CM ने केंद्रीय वित्त मंत्री व अनुराग ठाकुर का किया धन्यवाद - himachal hindi news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लिए जीएसटी मुआवजा जारी करने और ब्याज मुक्त ऋण की घोषणा करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और वित्त व सहकारिता मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया है. सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने नई दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ऋणों को लेकर यह घोषणा की.

मुख्यमंत्री का ट्वीट
मुख्यमंत्री का ट्वीट

By

Published : Oct 13, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Oct 13, 2020, 11:25 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लिए जीएसटी मुआवजा जारी करने और ब्याज मुक्त ऋण की घोषणा करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और वित्त व सहकारिता मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया है.

बता दे कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और वित्त सहकारिता मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लिए जीएसटी मुआवजे के रूप में 205 करोड़ की धनराशि और राज्य में पूंजीगत कामों के लिए 50 सालों के 450 करोड़ रुपये का दीर्घकालिक ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणा की थी. सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने नई दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ऋणों को लेकर यह घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी मुआवजा राशि और पूंजीगत कामों के लिए दीर्घकालिक अवधि के ऋण से राज्य में विकास की गति और तेज करने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि जीएसटी जुलाई 2017 से लागू किया गया था और तब से राज्य में जीएसटी संग्रह में नियमित वृद्धि देखी गई है. उन्होंने कहा कि उच्चतम स्तर पर जीएसटी संग्रह की निगरानी की जा रही है और इस संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त की जाएगी.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जीएसटी परिषद की बैठक में भाग लेते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री का इस घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया. प्रधान सचिव आबकारी एवं कराधान जेसी शर्मा और आयुक्त आबकारी एवं कराधान रोहन चंद ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीएसटी परिषद की बैठक में भाग लिया.

पढ़ें:रक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिमाचल के दारचा-बरसी और पलचान पुल का लोकार्पण किया

Last Updated : Oct 13, 2020, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details