शिमला:हिमाचल प्रदेश में बिगड़ता मौसम अब आफत बन गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण हुई तबाही के बाद जारी राहत और बचाव कार्य को और तेज कर दिया गया है. हादसे में अब तक 10 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि अभी कुछ और लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं.
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि शाहपुर की बोह वैली में आई आपदा में मृतकों की संख्या बढ़ गई है. बुधवार दोपहर तक राहत कार्य में जुटी टीम ने 4 और शव मलबे से निकाले हैं. जिसके बाद कुल संख्या 9 हो गई है. जबकि जिला कांगड़ा (Kangra) में आपदा से मरने वालों की कुल संख्या 10 हो चुकी है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कल मैंने घटना स्थल का हवाई दौर किया है. इसके अलावा में सड़क मार्ग से भी घटना स्थल पर गया और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा भी लिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को अधिक मशीनरी का प्रयोग कर बचाव कार्य को और तेज करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद अधिक मशीनें वहां पर लगा दी गई हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने हिमाचल पुलिस (Himachal Police) के जवानों के अतिरिक्त एनडीआरएफ (NDRF) के जवानों से भी बात की और बचाव कार्यों में आ रही दिक्कतों को दूर किया है. वहीं, जिन परिवारों के मकान इस त्रासदी में गिर गए हैं उनको सरकार की ओर से हाउसिंग स्कीम (Housing Scheme) के तहत घर बनाकर दिए जाएंगे. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-बोह गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 8 शव बरामद