हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नौसेना दिवस पर CM, पीसीसी चीफ ने दी बधाई, बोले: जवानों को अदम्य साहस और वीरता पर हमें गर्व है

आज भारतीय नौसेना दिवस है. वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा कराची बंदरगाह पर किए गए हमले की याद में चार दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने जवानों को नौसेना दिवस की बधाई दी है और उनके जज्बे को सलाम किया.

सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Dec 4, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 1:20 PM IST

शिमला: आज भारतीय नौसेना दिवस है. वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा कराची बंदरगाह पर किए गए हमले की याद में चार दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. पीएम मोदी ने इस अवसर नौसैन्यकर्मियों के पराक्रम की सराहना की.

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने जवानों को नौसेना दिवस की बधाई दी है और उनके जज्बे को सलाम किया.

सीएम जयराम ठाकुर ने जवानों के जज्बे को किया सलाम

नौसेन दिवस पर सीएम जयराम ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''भारतीय नौसेना दिवस'' पर अत्यंत साहस और निष्ठा से राष्ट्रसेवा में समर्पित समस्त भारतीय नौ-सैनिकों को शत शत नमन एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. नौसेना के अदम्य साहस और वीरता पर हमें गर्व है.

बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दी बधाई

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप ने ट्वीट किया, ''अपने अदम्य साहस और पराक्रम से देश को सुरक्षित रखने वाले नौसैनिकों को भारतीय नौसेना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपकी प्रतिबद्धता पर पूरे देश को गर्व है.''

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने दी बधाई

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा, ''समुद्री सीमाओं की सुरक्षा करते हुए देश की रक्षा एवं सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले भारतीय नौसेना के समस्त जांबाज जवानों एवं देशवासियों को नौसेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर उन सभी जवानों की सच्ची निष्ठा, समर्पण, त्याग एवं राष्ट्रप्रेम की भावना को सलाम...जय हिंद.''

पढ़ें:आज है भारतीय नौसेना दिवस, पीएम ने नौसैन्यकर्मियों के पराक्रम की सराहना की

Last Updated : Dec 4, 2020, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details