शिमला: आज भारतीय नौसेना दिवस है. वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा कराची बंदरगाह पर किए गए हमले की याद में चार दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. पीएम मोदी ने इस अवसर नौसैन्यकर्मियों के पराक्रम की सराहना की.
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने जवानों को नौसेना दिवस की बधाई दी है और उनके जज्बे को सलाम किया.
सीएम जयराम ठाकुर ने जवानों के जज्बे को किया सलाम
नौसेन दिवस पर सीएम जयराम ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''भारतीय नौसेना दिवस'' पर अत्यंत साहस और निष्ठा से राष्ट्रसेवा में समर्पित समस्त भारतीय नौ-सैनिकों को शत शत नमन एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. नौसेना के अदम्य साहस और वीरता पर हमें गर्व है.