हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा- BJP नहीं करती हॉर्स ट्रेडिंग, कांग्रेस को अपनों से ही खतरा - horse trading

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं. उससे पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग नहीं करती है. कांग्रेस को अपनों से ही खतरा है. (CM Jairam Thakur)

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Nov 26, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 9:51 PM IST

शिमला:हिमाचल में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जता रही है. इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि भाजपा हॉर्स ट्रैडिंग नहीं करती. दिल्ली से लौटने के बाद शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को अपनों से ही खतरा है. इसलिए वह हॉर्स ट्रेडिंग की बात कर रही है. कांग्रेस के हिमाचल में जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई लोग अपने आपको सीएम का दावेदार बता रहे हैं लेकिन जो ये दावे कर रहे हैं उनकी अपनी सीट ही खतरे में हैं. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में भाजपा अपने बूते हिमाचल में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए बागियों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. (himachal election 2022)

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता लगातार हिमाचल में विधायकों की खरीद फरोक्त की आंशका जता रहे हैं. यही वजह है कि मतगणना के लिए कांग्रेस के केंद्र से बड़े नेता भी शिमला आ रहे हैं, ताकि अपने विधायकों को सुरक्षित रखा जा सकें. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कुछ दिन पहले सभी पार्टी प्रत्याशियों के साथ एक ऑनलाईन बैठक भी इन सभी मुद्दों को लेकर की थी.

सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी करने की मांग:मुख्यमंत्री ने दिल्ली में वित्त मंत्री के साथ हुई बजट पूर्व बैठक का जिक्र किया. उन्होंने हिमाचल के कई अहम मुद्दों को इस बैठक में उठाया गया है. उन्होंने कहा कि सेब पैकेजिंग मैटिरयल पर जीएसटी घटाने का आग्रह केंद्र से किया गया है. सेब पैकेजिंग मैटियरल जीएसटी 18 फीसदी किया गया है. हालांकि राज्य सरकार ने अबकी बार छह फीसदी जीएसटी खुद वहन करने की बात की थी और इस बढ़े हुए 6 फीसदी जीएसटी को रिफंड करने की भी बात की है.

पढ़ें-CM जयराम ने केंद्र से कहा: सेब पैकेजिंग मैटेरियल पर घटाई जाए GST, आयात शुल्क बढ़े

यही वजह है कि जयराम ठाकुर ने जीएसटी घटाने के मुद्दे को बैठक में रखा. जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके साथ ही सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी करने की मांग भी केंद्र से उठाई गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र से जीएसटी कंपनसेशन को बहाल करने की भी मांग की गई है. राजस्व कर अनुदान राशि देने और हिमाचल को लंबी अवधि के लिए ब्याज मुक्त कर देने का आग्रह भी केंद्र से किया गया है.

Last Updated : Nov 26, 2022, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details