शिमला: प्रदेश में क्वारंटाइन सेंटर और क्वारंटाइन सेंटर में बेड को लेकर क्या तैयारी है और क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं इसे लोकर एक बैठक हुई. प्रदेश में कोविड-19 के से निपटने के लिए 683 क्वारंटाइन सेंटरों में 32,361 बिस्तर क्वारंटाइन के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं. इन क्वारंटाइन केंद्रों में 253 चिकित्सकों और 287 पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है. इसके अलावा आइसोलेशन के लिए प्रदेश में लगभग 1000 बिस्तर उपलब्ध हैं. इन क्वारंटाइन सेंटरों में अभी तक लगभग साढ़े पांच हजार व्यक्ति पंजीकृत किये गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में क्वारंटाइन किए गए लोगों के रहने की उचित व्यवस्था है. गुणवत्तायुक्त एवं पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. क्वारंटाइन व्यक्तियों की अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स बनकर सेवा कर रहे हैं. साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों में क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों को आवश्यकता अनुसार अन्य सामग्री राज्य सरकार के मापदंडों के अनुसार उपलब्ध करवाई जा रही है.
प्रदेश सरकार की सतर्कता से मार्च महिने की शुरुआत में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे 180 तबलीगी जमात के लोगों को चिन्हित कर लिया गया. इनके संपर्क में आए 1107 लोगों की पहचान करके उन सभी को क्वारंटाइन किया गया. अन्य प्रदेशों में रहने वाले लोगों ने प्रदेश आने के लिए सरकार से जारी हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल के जरिए पंजीकरण कराया गया, जिनमें से अधिकतर को वापस लाया जा चुका है.