हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष पर CM जयराम ठाकुर का पलटवार, बोले: आरोप लगाने से नहीं छिपेगी सच्चाई - नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के उन आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया, जिनमें वह राज्यपाल के साथ हुए हंगामे के लिए मुख्यमंत्री पर ही आरोप लगा रहे थे.

cm jairam thakur statement on Opposition
विपक्ष पर CM जयराम ठाकुर का पलटवार

By

Published : Mar 1, 2021, 10:37 PM IST

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के उन आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया, जिनमें वह राज्यपाल के साथ हुए हंगामे के लिए मुख्यमंत्री पर ही आरोप लगा रहे थे. जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को पूरी तरह समझ लेना चाहिए की जो वह छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, उसे छिपाने की कोई गुंजाइश नहीं है. सब कुछ जनता के सामने आ चुका है और सब कुछ रिकॉर्ड पर है.

जनता ने मीडिया के माध्यम से सब लाइव देखा

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को यह आरोप लगाने की बार-बार कोशिश नहीं करनी चाहिए. पूरे प्रदेश की जनता ने मीडिया के माध्यम से लाइव देखा है. इसमें गलती को छिपाने की कोई गुंजाइश नहीं हैं. मुख्यमंत्री विधायक या मंत्रियों के साथा ऐसी चीजें चली रहती हैं, लेकिन राज्यपाल के साथ इस प्रकार का व्यवहार करने की इजाजत न तो कानून देता है और न ही प्रदेश की जनता ने स्वीकार किया है.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री

कांग्रेस विधायक मान लें अपनी गलती

इस घटना को जिस प्रकार राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. उससे विधायक के संस्थान को बहुत बड़ा नुकासन पहुंचा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस विधायक अपनी गलती को नहीं मानते है. तो वह अपना व अपनी पार्टी का बहुत बडा नुकसान कर देंगे. जिस तरह की घटना हुई है कानून की दृष्टि से उसे नकारना आसान नहीं है. सरकार के कुछ नरम रुख अपनाने के सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का दिल बड़ा है, लेकिन यह विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में है.

ये भी पढ़ेंःविधानसभा ने याद किए पुराने साथी, सीएम जयराम सहित अन्य नेताओं ने सांझा की दिवंगत नेताओं की स्मृतियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details