हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन पर सीएम जयराम ने दिया बयान, जानिए क्या कहा

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगभग ढाई महीने से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान प्रदर्शन के पीछे सरकार राजनीतिक पार्टियों का हाथ बता रही है. हिमाचल के सीएम जयराम ने कहा कि किसान रैली किसान रैली ना रहकर कुछ और रह गई है. किसानों को गुमराह किया गया है.

By

Published : Feb 13, 2021, 2:03 PM IST

हिमाचल सीएम जयराम, कृषि कानून
डिजाइन फोटो

शिमला: केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगभग ढाई महीने से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान कई किसानों की मौत भी हो चुकी है. किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

किसानों का आरोप है कि मोदी सरकार कृषि सुधार के नाम पर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है. नए कानून आने से देशभर की अनाज मंडिया खत्म हो जाएंगी और पूंजीपति किसानों का दाम औने-पौने दामों पर खरीद लेंगे. सरकार और किसानों के बीच चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए दोनों के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक हल नहीं निकल पाया है. किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर नया कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें सीएम जयराम ने पत्नी के साथ तिरुपति बालाजी के किए दर्शन, देश-प्रदेश के लिए मांगी दुआ

दूसरी तरफ, किसान प्रदर्शन के पीछे सरकार राजनीतिक पार्टियों का हाथ बता रही है. सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को फंडिग होने की बता कही जा रही. तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे हिमाचल के सीएम जयराम ने कहा कि किसान रैली किसान रैली ना रहकर कुछ और रह गई है. देश को जल्द ही इससे बाहर निकलना चाहिए. किसानों को गुमराह किया गया है. किसानों को अब ये बात समझनी चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details