शिमला: बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन पर रखा जाएगा. इन लोगों को क्वारंटीन अवधि में बेहतर सुविधा देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कुछ होटलों, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए. बाहरी राज्यों से प्रदेश आ रहे लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा
सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्वारंटीन केंद्रों में रखे गए लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए. इन केंद्रों में सामाजिक दूरी बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही सीएम ने संकट की इस घड़ी में पूर्ण समर्पण के साथ बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ और स्वच्छता कर्मियों की सराहना की.
सीएम ने कहा कि हमें इन लोगों का मनोबल बनाए रखने में सहयोग देने की आवश्यकता है, ताकि वे पूरी निष्ठा और समर्पण से अपना कार्य कर सकें. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के बाहर और राज्य में यात्रा करने वाले लोगों की पहचान के लिए पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय शहरी निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की सहायता ली जाए. इससे राज्य सरकार को ऐसे लोगों की पहचान करने और उन्हें घर अथवा संस्थागत क्वारंटीन में रखने में सहायता मिलेगी.