हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनावों के लिए CM जयराम ठाकुर को फ्री हैंड, अब प्रत्याशियों के चयन में हाईकमान का कोई दखल नहीं

प्रदेश में दो विधानसभा सीटों और मंडी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों के लिए भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फ्री हैंड दे दिया है. सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय सम्मेलन ने पार्टी को राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विचार करने के साथ-साथ मंडी संसदीय क्षेत्र सहित फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने जा रहे उपचुनावों और आगामी आम चुनावों के लिए पार्टी को तैयार करने का अवसर दिया है.

cm jairam thakur.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 18, 2021, 7:40 PM IST

शिमला: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में सभी प्रभारियों और लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यों की जमकर सराहना की. अब प्रदेश में दो विधानसभा सीटों और मंडी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फ्री हैंड दे दिया है. जिसके बाद सीएम की सलाह पर ही कोर ग्रुप ने तीनों सीटों पर प्रभारियों के नाम पर मुहर लगा दी है. अब प्रत्याशियों का चयन भी जयराम ठाकुर की सलाह पर ही किया जाएगा. हाईकमान की तरफ से किसी प्रकार का दखल नहीं होने वाला है.

इस संदर्भ में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय सम्मेलन ने पार्टी को राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विचार करने के साथ-साथ मंडी संसदीय क्षेत्र सहित फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने जा रहे उपचुनावों और आगामी आम चुनावों के लिए पार्टी को तैयार करने का अवसर प्रदान किया है.

सीएम ने कार्यकर्ताओं से उपचुनावों के लिए तैयार रहने को कहा

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से उपचुनावों के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय बैठकों के दौरान पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और 2017 के विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ भी बैठक आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि यह बैठक 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का खाका तैयार करने में महत्वपूर्ण साबित हुई है. सीएम जयराम ने कहा कि उपचुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा होते ही पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी उपचुनावों में विजय प्राप्त करने को लेकर आश्वस्त है.

वीडियो.

प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामलों में कमी आई है, जो प्रदेश के लोगों के लिए राहत की बात है. उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान स्थिति से भली-भांति अवगत है और यह सुनिश्चित कर रही है कि निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन हो साथ ही किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के लिए टीकाकरण अभियान में और तेजी लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:अनुपम खेर ने की रिज की सैर, शिमला की हालत देखकर हुए परेशान

ये भी पढ़ें:गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को कोर्ट ने सुनाई सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details