हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला कार्यालयों के शिलान्यास अवसर पर बोले सीएम जयराम, हम सब ने देखा है नड्डा के संघर्ष का दौर - bjp office lay foundation in himachal

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि कार्यालयों का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह भाजपा के कार्यकर्ता थे तब साधन सुविधा नहीं होती थी कार्यकर्ताओं के घर से पार्टी का कार्य होता था आज भाजपा के पास मजबूत नेतृत्व भी है और मजबूत संगठन भी.

cm jairam statement on bjp office
cm jairam statement on bjp office

By

Published : Oct 22, 2020, 10:29 PM IST

शिमला: भारतीय जनता पार्टी के 6 संगठनात्मक जिला कार्यालयों की आधारशिला के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि कार्यालयों का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा में मिट्टी से मिलकर काम किया और आज वह देश की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उनका संघर्ष का दौर हम सब ने देखा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह भाजपा के कार्यकर्ता थे तब साधन सुविधा नहीं होती थी कार्यकर्ताओं के घर से पार्टी का कार्य होता था आज भाजपा के पास मजबूत नेतृत्व भी है और मजबूत संगठन भी. उन्होंने शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल के कार्य की सराहना भी की कि किस प्रकार उन्होंने गांव-गांव और घर-घर जाकर पार्टी को मजबूत किया. उन्होंने पार्टी के कार्य को याद करते हुए मिडल बाजार के कृष्ण लाल शर्मा के दीपक भोजनालय से पार्टी का कार्य चलने यूएस क्लब में भाजपा कार्यालय से चक्कर तक के सफर को याद किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा का नया प्रांत कार्यालय बनेगा जो बहुत बड़ा और भव्य होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

जेपी नड्डा ने की सीएम जयराम की तारीफ

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश में गृहणी सुविधा योजना चलाई है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आये परिवारों के अलावे लगभग ढाई लाख गृहणियों को लाभ पहुंचा है. इसी तरह आयुष्मान भारत के अतिरिक्त हिमाचल सरकार ने हिम केयर योजना में 5.5 लाख लोगों को जोड़ा. किसान सम्मान निधि के तहत हिमाचल सरकार ने 110 करोड़ रुपये की व्यवस्था की और लॉकडाउन के दौरान ढाई लाख हिमाचल वासियों को वापस लेकर आये. ईओपीडी की सुविधा शुरू की गई.

कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने में जयराम ठाकुर सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है. मैं इसके लिए हिमाचल सरकार को बहुत बहुत बधाई देता हूं. हिमाचल प्रदेश में एम्स शुरू हुआ है, उना के सेटेलाइट सेंटर पर भी काम जारी है. चार और मेडिकल कॉलेज का निर्माण लगभग पूरा हो गया है, हर घर जल योजना में भी अच्छा काम हुआ है और फोरलेन सड़कों के निर्माण के लिए 55 डीपीआर का काम पूरा हो चुका है.

जेपी नड्डा ने कहा कि चाहे अनुच्छेद-370 का उन्मूलन हो, ट्रिपल तलाक का खात्मा हो या राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना हो, सभी विषयों का पूर्णकालिक समाधान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है. प्रधानमंत्री ने धारा 370 को खत्म कर जम्मू-कश्मीर में विकास की बयार बहाई है. प्रधानमंत्री ने अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. कांग्रेस ने तो इसे अटकाने, लटकाने और भटकाने के न जाने कितने जतन किये थे.

उन्होंने कहा कि आज चीन में खलबली इसलिए मची हुई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख की सीमा तक पिछले 6 वर्षों में 4700 किलोमीटर सड़क बन कर पूरे बॉर्डर एरिया को कवर कर लिया गया है. सीमा पर 14,000 से ज्यादा फोरलेन ब्रिज बन कर तैयार हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को अटल टनल समर्पित किया है जो हिमाचल को लद्दाख से जोड़ती है.

हिमाचल प्रदेश में संगठन की दृष्टि से अच्छा कार्य

नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में संगठन की दृष्टि से भी अच्छा कार्य हुआ है. लगभग 2000 विस्तारकों पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैंं. हर बूथ पर 20 यूथ, 15 किसान प्रहरी और 10 महिलाओं की तैनाती की जा रही है. हिमाचल प्रदेश देश में संगठन के लिए उदाहरण बन कर उभर रहा है. मैं इसके लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा को बधाई देता हूं.

आज का दिन ऐतिहासिक: सुरेश कश्यप

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक दिन है जब हिमाचल प्रदेश को 6 जिला कार्यालय मिल रहे हैं उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने बताया कि आज के शिलान्यास को मिलाकर अब भाजपा हिमाचल प्रदेश के आठ कार्यालय का शिलान्यास हो गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संकट काल के समय अपनी जान की परवाह किये बिना भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन सेवा का कार्य किया. संकट काल के समय भाजपा ने कार्यकर्ताओं ने संगठन से संपर्क टूटने नहीं दिया और पन्ना प्रमुख तक वर्चुअल माध्यम से बैठकें भी की.

उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्ष का नरेंद्र मोदी सरकार का कार्यकाल और ढाई वर्ष का जयराम सरकार का कार्यकाल सराहनीय रहा है और जिस प्रकार से संगठन और सरकार समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है आने वाले पंचायतीराज चुनावों में भाजपा का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहने वाला है और 2022 में भाजपा का मिशन रिपीट होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details