हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में फ्लैट हो रहा कोरोना का ग्राफ, बढ़ती मौतें अभी भी चिंताजनकः CM जयराम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में स्थिति में सुधार हो रहा है. प्रधानमंत्री से चर्चा के कई राज्यों के डीएम और मुख्यमंत्री जुड़े हुए थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से और उपायुक्त राकेश प्रजापति ने भी धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से वीडियो काॅन्फ्रेंस में भाग लिया.

shimla
फोटो

By

Published : May 18, 2021, 6:28 PM IST

शिमलाः पूरे देश में कोरोना का ग्राफ गिर रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि हिमाचल में भी स्थिति में सुधार होगा. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भी ग्राफ लगभग फ्लैट हो गया है. कोरोना संक्रमण के जितने मामले आ रहे हैं लगभग उतने ही लोग ठीक भी हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में स्थिति में सुधार हो रहा है. प्रधानमंत्री से चर्चा के कई राज्यों के डीएम और मुख्यमंत्री जुड़े हुए थे. देश के कुछ राज्यों में जहां स्थिति खराब है वहां प्रधानमंत्री ने कुछ सुझाव दिए हैं. इन सुझावों पर हम भी अमल कर सकते हैं. अब उम्मीद की जा रही है कि हिमाचल में पीक आने के बाद अब धीरे-धीरे मामले कम होंगे.

वीडियो..

सोमवार को 58 कोरोना पॉजिटिव की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 58 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. 3,546नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 786 पर जा पहुंचा है. सोमवारको 3,760कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,369लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 24 हजार 750 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 21 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

लोगों को सही और पूरी जानकारी देने के महत्व पर दिया बल

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की. उन्होंने स्थानीय कंटेनमेंट जोन, कोविड जांच में तेजी और लोगों को सही और पूरी जानकारी देने के महत्व पर बल दिया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से और उपायुक्त राकेश प्रजापति ने भी धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से वीडियो काॅन्फ्रेंस में भाग लिया.

इस अवसर पर मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डाॅ. निपुण जिंदल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में नहीं आई कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details