शिमलाः पूरे देश में कोरोना का ग्राफ गिर रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि हिमाचल में भी स्थिति में सुधार होगा. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भी ग्राफ लगभग फ्लैट हो गया है. कोरोना संक्रमण के जितने मामले आ रहे हैं लगभग उतने ही लोग ठीक भी हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में स्थिति में सुधार हो रहा है. प्रधानमंत्री से चर्चा के कई राज्यों के डीएम और मुख्यमंत्री जुड़े हुए थे. देश के कुछ राज्यों में जहां स्थिति खराब है वहां प्रधानमंत्री ने कुछ सुझाव दिए हैं. इन सुझावों पर हम भी अमल कर सकते हैं. अब उम्मीद की जा रही है कि हिमाचल में पीक आने के बाद अब धीरे-धीरे मामले कम होंगे.
सोमवार को 58 कोरोना पॉजिटिव की हुई मौत
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 58 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. 3,546नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 786 पर जा पहुंचा है. सोमवारको 3,760कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,369लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 24 हजार 750 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 21 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.