हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बेहतर हवाई और रेल सम्पर्क के लिए CM जयराम ने PM मोदी से मांगी मदद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए. बैठक में सीएम जयराम ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक धनराशि और संसाधनों की आवश्यकता है.

Cm jairam
Cm jairam

By

Published : Feb 20, 2021, 10:19 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में वर्चुअली शामिल होते हुए कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक धनराशि और संसाधनों की आवश्यकता है. राज्य सरकार हिमाचल को देश का पर्यटन केन्द्र बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन बेहतर हवाई और रेल सम्पर्क नहीं होने के कारण इसमें समस्याएं आ रही हैं. सीएम जयराम ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि मण्डी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाए. इससे जहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं यह सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है.

रोहतांग टनल से लाहौल स्पीति के लोगों का जीवन सुधरा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने अटल टनल रोहतांग का निर्माण रिकाॅर्ड समय में पूरा करने और इस कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस सुरंग के बनने से लाहौल और पांगी घाटी में लोगों की आजीविका में काफी सुधार हुआ है, क्योंकि हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. रोहतांग टनल से प्रतिदिन लगभग पांच हजार वाहन गुजर रहे हैं. केलंग घाटी में पिछले महीने से स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए हर क्षेत्र से लोग पहुंच रहे हैं, जो इस सुरंग के निर्माण के बिना संभव नहीं हो पाता.

वीडियो.

फार्मा हब के विभिन्न पार्को को जल्द मिले स्वीकृति

हिमाचल प्रदेश का बद्दी क्षेत्र एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब बनकर उभरा है. राज्य में बल्क ड्रग फार्मा पार्क के लिए प्रभावी रूप से कार्य करना आरम्भ किया है. इसके अतिरिक्त, राज्य में मेडिकल डिवाइसिज मैनुफेक्चरिंग पार्क और इलैक्ट्राॅनिक मैनुफेक्चरिंग हब के लिए भी प्रयास जारी हैं. सीएम जयराम ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि प्रदेश के लिए इन सभी पार्क को स्वीकृत किया जाए ताकि यहां आर्थिक स्थिति में व्यापक परिवर्तन लाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः-हिंदू परिवार कर रहा है पीर बाबा की मजार की निगेहबानी, सभी धर्मों के लोग करते हैं सजदा

पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे

हिमाचल प्रदेश ने 25 जनवरी, 2021 को पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं और राज्य सरकार ने इस वर्ष को स्वर्ण जयन्ती के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि छोटा राज्य होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश में देश के कई बड़े राज्यों को राह दिखाई है. राज्य ने जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यह देश का पहला राज्य बना है, जिसे मिशन के तहत चार ट्रैंच प्राप्त हुए हैं. इसके अतिरिक्त, प्रदेश के तीन जिलों में नल से जल उपलब्ध करवाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है, जबकि वर्ष 2021-22 में तीन और राज्यों के सभी घरों को जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है.

प्राकृतिक खेती योजना पर दिया जा रहा है बल

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकता के अनुरूप प्रदेश में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती योजना कार्यान्वित की जा रही है. इस योजना के तहत एक लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि में सहायता मिली है. इस प्रणाली के आधार पर प्रदेश के नौ हजार से अधिक सेब उत्पादकों ने 155 बीघा भूमि पर सेब उत्पादन शुरू किया है. प्रदेश की विकासात्मक मांगों और आवश्यकताओं को हमेशा ध्यान में रखने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा प्रदान किया गया 450 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त ऋण प्रदेश के खर्चों को चलाने में बहुत मददगार साबित हुआ है.

पढ़ें:दूसरे चरण के कोरोना वैक्सीनेशन में टॉप पर हिमाचल, टारगेट पूरा करने वाले 9 राज्यों में हुआ शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details