हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने फ्लोरा और एवेनल डाईवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश पुस्तक का किया विमोचन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को राजधानी में हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद (हिमकोस्ट) की ओर से प्रकाशित पत्रिका ‘फ्लोरा और एवेनल डाईवरसिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश’ का विमोचन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 की महामारी की स्थिति में हिमालयीय क्षेत्र की जैव विविधता का महत्व और संरक्षण अधिक महत्वपूर्ण है.

CM Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jul 7, 2020, 5:51 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को राजधानी में हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद (हिमकोस्ट) की ओर से प्रकाशित पत्रिका ‘फ्लोरा और एवेनल डाईवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश’ का विमोचन किया.

परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रिका में प्रदेश की अविफॉना से संबंधित विस्तृत चित्रात्मक उल्लेख और वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 की महामारी की स्थिति में हिमालयी क्षेत्र की जैव विविधता का महत्व और संरक्षण अधिक महत्वपूर्ण है. सीएम ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह पत्रिका विद्यार्थियों, अध्यापकों, शोधकर्ताओं, पर्यावरणविद् और सरकारी संस्थाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, प्रधान अरण्यपाल वन्य प्राणी डॉ. सवीता, परिषद की समन्वयक और पुस्तक की संपादक डॉ. अपर्णा, पुस्तक के संपादक संतोष ठाकुर भी अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details