हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर हुए CM जयराम ठाकुर, विक्रमादित्य भी नहीं पीछे - cm jairam thakur

राजनीति में सोशल मीडिया का इस्तेमाल जमकर किया जाने लगा है. सियासी सक्रियता की बात करें तो हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं दूसरे नंबर पर गोविंद सिंह ठाकुर का नाम है तो तीसरे नंबर पर विक्रमादित्य सिंह का नाम है. पढ़ें. (CM Jairam Thakur )

jairam thakur popularity increased on social media
jairam thakur popularity increased on social media

By

Published : Nov 10, 2022, 6:49 PM IST

शिमला:राजनीतिक पार्टियों और राजनेताओं के लिए सोशल मीडिया आज लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बन गया है. हिमाचल में भी राजनीतिक पार्टियां और इसके नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. इन दिनों हिमाचल में चुनावी प्रचार भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जोरों से किया जा रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां और इसके प्रत्याशी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हैं. (CM Jairam Popular on social media)

पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त राहुल गांधी नहीं आए हिमाचल, प्रियंका वाड्रा ने संभाला प्रचार का मोर्चा

सोशल मीडिया पर पॉपुलर सीएम जयराम : वहीं फॉलोवर की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और तीसरे स्थान पर कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह हैं. हिमाचल में राजनेता और राजनीतिक पार्टियां सबसे ज्यादा फेसबुक का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि हिमाचल में जनता और खासकर युवा भी फेसबुक से अधिकतर जुड़े हैं. इंस्टाग्राम का प्रचलन भी राजनेताओं और पार्टियों में बढ़ रहा है, लेकिन अभी कम है. ट्विटर का लोगों तक पहुंचने और अपनी बात पहुंचाने के लिए अभी भी काफी कम इस्तेमाल किया जा रहा है.

CM के फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स: हिमाचल में सीएम जयराम ठाकुर के सबसे ज्यादा 3.92 लाख फॉलोवर हैं, उनके ट्विटर हैंडल पर भी फॉलोवर की तादाद काफी ज्यादा है. इस पर उनके 2.29 लाख फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 79.6 हजार फॉलोअर्स हैं.

सीएम के बाद गोविंद सिंह के फॉलोअर्स: फेसबुक पर दूसरे सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले भाजपा के मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर हैं, उनके 3.51 लाख फॉलोअर्स इस प्लेटफार्म पर हैं. हालांकि इस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर अपेक्षाकृत कम हैं, इस पर उनके 8331 फॉलोअर्स हैं.

विक्रमादित्य सिंह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय:कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय राजनेता हैं. उनके सोशल मीडिया पर फॉलोवर की तादाद भी अच्छी खासी है. फेसबुक पर उनके 3.07 लाख फॉलोवर हैं. इंस्टाग्राम में फॉलोवर के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं, इस पर उनके 63.6 हजार फॉलोवर हैं. ट्विटर हैंडल पर उनके 13.1 हजार फॉलोअर्स हैं. राजनेताओं में सबसे ज्यादा सक्रिय विक्रमादित्य सिंह ही हैं. वह अपनी बात और किसी भी मुद्दे को लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते रहते हैं. किसी भी समसामयिक घटना पर विक्रमादित्य तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने बात रखते हैं.

मुकेश अग्निहोत्री भी सोशल मीडिया पर सक्रिय:विपक्ष के नेता और हरोली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुकेश अग्निहोत्री भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी सक्रिय है. उनके फेसबुक पर 1.71 लाख फॉलोवर हैं. हालांकि ट्विटर पर उनके 6842 और इंस्टाग्राम पर 5759 फॉलोवर हैं.

युवा नेता जिनके ज्यादा फॉलोअर्स:नगरोटा बगवां से कांग्रेस के नेता आरएस बाली के फेसबुक पर 91 हजार फॉलोअर्स हैं. इसी तरह चेतन बरागटा के 79 हजार फॉलोवर फेसबुक पर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4126 फॉलोअर्स हैं. जुब्बल कोटखाई से कांग्रेस के विधायक रोहित ठाकुर के 68 हजार फॉलोवर फेसबुक पर हैं.

वहीं सुजानपुर से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र सिंह राणा के फेसबुर पर 1.78 लाख फॉलोअर्स हैं. चुराह से भाजपा विधायक हसंराज के 1.21 लाख, नाहन से भाजपा विधायक राजीव बिंदल के 64 हजार फॉलोअर्स और जसवां परागपुर के विधायक एवं मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर के 42 हजार फॉलोवर फेसबुक पर हैं. नादौन से कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के फेसबुक पर 33 हजार, ट्विटर पर 6841 और इंस्टारग्राम पर मात्र 872 फॉलोअर्स हैं.

फेसबुक पर कांग्रेस आगे तो ट्विटर पर भाजपा आगे: हिमाचल में सोशल मीडिया पर कांग्रेस और भाजपा के सबसे ज्यादा फालोअर्स हैं. हिमाचल कांग्रेस के फेसबुक पेज पर 3.25 लाख फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर इसके फॉलोवर की संख्या 25.2 हजार है. फेसबुक पर दूसरे नंबर पर सक्रिय रहने वाली पार्टी भाजपा है, जिसके हिमाचल भाजपा फेसबुक पेज पर 2.98 लाख फॉलोवर हैं. इंस्टाग्राम पर इसके 22.7 हजार फॉलोवर हैं. आम आदमी पार्टी हिमाचल के फेसबुक प्लेटफार्म पर 1.02 लाख फॉलोवर हैं. हालांकि इंस्टाग्राम में फॉलोवर के मामले में आम आदमी पार्टी कांग्रेस और भाजपा से भी आगे हैं. इसके इंस्टाग्राम पर 25.6 हजार फॉलोवर हैं. वहीं ट्विटर हैंडल पर फॉलोवर के मामले में हिमाचल भाजपा बहुत आगे हैं. भाजपा के टिवटर के फॉलोवर की संख्या कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के फॉलोवर की कुल संख्या से भी करीब दोगुनी है. भाजपा के हिमाचल टविटर हैंडल पर जहां 1.63 लाख फॉलोवर हैं, वहीं कांग्रेस के 51.1 हजार और आम आदमी पार्टी के टविटर हैंडल पर 20.5 हजार फॉलोवर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details