हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैसे हैं हिमाचल में चीनी सीमा पर हालात, प्रदेश सरकार ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट - हिमाचल चीन सीमा समाचार

सीएम ने आईटीबीपी के शिमला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. सीएम ने कहा कि बॉर्डर एरिया के स्थानीय लोगों में भारत के प्रति श्रद्धाभाव और देशभक्ति का भाव है. स्थानीय लोग किसी भी तरह की परिस्थति से निपटने के लिए चट्टान की तरह भारत के साथ हैै.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Sep 22, 2020, 8:20 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की चीन के साथ 260 किलोमीटर सीमा लगती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चीन के साथ तनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार भी पूरी सावधानी अपना रही है. हाल ही में प्रदेश सरकार की तरफ से पुलिस कमांडेंट रैंक के 5 अधिकारियों को सीमावर्ती इलाके में भेजा गया था.

अधिकारियों की टीम ने सीमावर्ती इलाके के लागों से बातचीत की और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बहुत अच्छी फीडबैक दी है. बॉर्डर एरिया के स्थानीय लोगों में भारत के प्रति श्रद्धाभाव और देशभक्ति का भाव है. स्थानीय लोग किसी भी तरह की परिस्थति से निपटने के लिए चट्टान की तरह भारत के साथ हैै.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि की बॉर्डर एरिया में भौगिलिक परिस्थतियां काफी जटिल हैं. देश के अन्य क्षेत्रों की तुलना में सुविधाओं का भी आभाव है, लेकिन इन सब के बावजूद बॉर्डर एरिया के लोगों में देश भक्ति की भावना कहीं अधिक है वो लोग किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत हर कार्रवाई का मुंहतोड़ जबाव देने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि ये केंद्र के अधिकार क्षेत्र का मसला है, इस विषय पर ज्यादा कहना सही नहीं है. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत हाथों में सुरक्षित है, भारत किसी भी अंतरराष्ट्रीय चुनौती का सामना करने की स्थिति में है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय लोगों और सशस्त्र बलों की सुविधा के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों के बुनियादी ढांचे और संचार के अन्य साधनों को मजबूत करने पर विशेष बल दे रही है. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की चीन के साथ 260 किलोमीटर सीमा लगती है, जिसकी सुरक्षा का महत्वपूर्ण काम आईटीबीपी कर रही है.

हिमाचल के किन्नौर और लाहौल-स्पिति जिलों की सीमाओं को लेकर सीएम ने कहा कि सरकार चौकस है. सीएम ने कहा कि एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें काफी बिंदुओं को उठाया है. उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भी भेजी गई है. केंद्र ने प्रसन्नता जताई है कि रिपोर्ट से अच्छी फीडबैक मिली. साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के अलावा दूरसंचार और अन्य सेवाओं को मजबूत किया जाएगा.

पढ़ें:बेरोजगार हुए युवाओं को स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने में बैंक करेंगे मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details