हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन, सीएम जयराम ने किया नमन - शिमला हिंदी न्यूज

राजधानी शिमला में ऐतिहासिक रिज मैदान पर नगर निगम की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित शहर के पार्षदों और लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 2, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 1:02 PM IST

शिमला:देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है और उन्हें याद किया जा रहा है. राजधानी शिमला में भी ऐतिहासिक रिज मैदान पर नगर निगम की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल, सीपीआईएम विधायक राकेश सिन्हा सहित शहर के पार्षदों और गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया.

वीडियो रिपोर्ट

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन से हम सभी को सीखने की आवश्यकता है. उनके आचरण को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए. आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को भी याद करते हुए कहा कि शास्त्री जी बहुत कम समय के लिए प्रथम प्रधानमंत्री बने, लेकिन देश सेवा में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनका सादगी भरा जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. बता दें देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही और उनकी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है.

पढ़ें:शिमला थी राष्ट्रपिता बापू की कर्मस्थली

Last Updated : Oct 2, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details