शिमला:केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 23 जून से कुल्लू के पांच दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान प्रदेश में एनएच (National Highway) की स्थिति पर समीक्षा बैठक की जाएगी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री मनाली से प्रदेश के कई नेशनल हाईवे सहित अन्य प्रोजेक्टों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा अटल टनल (Atal Tunnel) का निरीक्षण करने भी जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नितिन गडकरी के साथ प्रदेश के लंबित पड़े प्रोजेक्टों के बारे में भी चर्चा होगी.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री का सीआरएफ के तहत प्रदेश को 200 करोड़ रुपये जारी करने के लिए भी आभार करेंगे. जिसमें प्रदेश के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हुए हैं. इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग नेशनल हाईवे पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी केंद्र सरकार की तरफ से सहयोग की जरूरत होती है वह अपनी मंत्रालय की तरफ से हमेशा सहयोग करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला कांगड़ा फोरलेन (Forelane) को लेकर भी नितिन गडकरी से मुख्य चर्चा होगी. इसके अलावा पठानकोट मंडी फोरलेन पर भी नितिन गडकरी के साथ चर्चा की जाएगी.
नितिन गडकरी अपने परिवार के साथ मनाली एक होटल में रुकने वाले हैं