हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर दर्शाएंगे पिछले 50 वर्षों में हुए विकास: सीएम जयराम - Himachal 50th Statehood Day News

हिमाचल के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2021 को शानदार समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं, समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि इस समारोह के इंडोर अथवा वर्चुअल आयोजन के लिए गेयटी थियेटर अथवा टाउन हॉल में वैकल्पिक प्रबन्ध किए जाएं ताकि उस दिन हिमपात होने की स्थिति में किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना न करना पड़े.

CM Jairam Thakur on the occasion of 50th Statehood Day of Himachal Pradesh
फोटो.

By

Published : Dec 30, 2020, 7:49 PM IST

शिमला: हिमाचल के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2021 को शानदार समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दिन पांच रुपये का एक स्मारकीय डाक टिकट जारी किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के राष्ट्रस्तरीय पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी आग्रह किया है कि वह वर्चुअल तरीके से शामिल होकर राज्य की जनता को सम्बोधित करें.

समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि इस समारोह के इंडोर अथवा वर्चुअल आयोजन के लिए गेयटी थियेटर अथवा टाउन हॉल में वैकल्पिक प्रबन्ध किए जाएं ताकि उस दिन हिमपात होने की स्थिति में किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना न करना पड़े.

वीडियो.

'हिन्दी भाषाओं में एक कॉफी टेबल बुक प्रकाशित की जाए'

जयराम ठाकुर ने निर्देश दिए कि इस अवसर पर अंग्रेजी व हिन्दी भाषाओं में एक कॉफी टेबल बुक प्रकाशित की जाए, जिसके माध्यम से लोगों को हिमाचल प्रदेश में पिछले 50 वर्षों में हुए विकास एवं उन्नति के बारे में जानकारी दी जा सके. उन्होंने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को हिमाचल तब और अब वृत्तचित्र तैयार करने के निर्देश दिए जिसे इस समारोह में दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश में हुए विकास की झलक देती प्रदर्शनियां भी लगाई जाएं.

'वर्ष भर आयोजित की जाने वाली 51 विभिन्न गतिविधियों की सूची तैयार करें'

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के अवसर पर वर्ष भर आयोजित की जाने वाली 51 विभिन्न गतिविधियों की सूची तैयार करें. उन्होंने विभागों को अपनी प्रमुख उपलब्धियों की सूची तैयार करने के लिए कहा. उन्होंने विभागों को अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए, ताकि एक विशेष कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से इन्हें प्रदेश की जनता को समर्पित किया जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले सभी अन्तरराष्ट्रीय उत्सवों एवं मेलों जैसे चंबा जिला का मिंजर, मंडी जिला की शिवरात्रि, शिमला जिला का लवी एवं ग्रीष्मोत्सव आदि को राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती के मूल विषय के आधार पर आयोजित किया जाएगा. जयराम ठाकुर ने सभी विभागों को पिछले 50 वर्षों में अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास को दर्शाते लघु वृत्तचित्र तैयार करने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details