शिमला: विधायक विशाल नैहरिया और उनकी पत्नी एवं एचएएस अधिकारी के विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि यह उनका घरेलू मामला है. उनको विवाद सुलझाने के लिए अधिक समय देना चाहिए. यह पारिवारिक मसला है. राजनीति रूप से इसमें अधिक दखल नहीं देना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक दुःखद घटना है. दरअसल विधायक विशाल नैहरिया व उनकी पत्नी एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा (HAS Officer Oshin Sharma) के बीच गहराए विवाद के मामले में ओशिन ने कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक से मिलकर विधायक पति के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज की थी. जिस पर महिला पुलिस थाना पड़ताल व काउंसिलिंग कर रहा है. ऐसे में ओशिन शर्मा सोमवार आज अपने बयान महिला थाने में दर्ज करवाएंगी.
भाजपा के काल में महिलाएं सुरक्षित नहीं: कांग्रेस
इस मामले के बाद प्रदेश सरकार की भी काफी फजीहत हुई है. धर्मशाला कांग्रेस ने कचहरी अड्डे में प्रदर्शन करके विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Naihariya) के इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस कह रही है कि एचएएस स्तर की अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो अन्य महिलाओं की भाजपा काल में क्या हालत होगी.
प्रदेश के बाहर भी यह वीडियो खूब वायरल हो गया