शिमला: हिमाचल विधानसभा में मंगलवार को जल जीवन मिशन का बजट धर्मपुर और सिराज विधानसभा क्षेत्रों में खर्च करने पर प्रदेश सरकार को विपक्ष ने कटघरे में खड़ा किया. वहीं, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने भी विपक्ष को उनका दौर याद दिलाया.
चर्चा के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के आरोपों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आपत्ति जताई और अपनी सीट पर खड़े होकर बीच में ही अपनी बात कही. बजट अनुमानों की अनुदान मांगों पर सिंचाई जल आपूर्ति और सफाई पर पेश किए गए कटौती प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सारा पैसा सिंचाई मंत्री और मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्रों में खर्च हो रहा है.
मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि विवाह के अधिकारियों को भी दाद देनी पड़ेगी जो बिना पैसे के ही भारी भरकम टेंडर लगा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह बड़ा घपला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के अन्य विधायक और विपक्ष में भी सदस्य बैठे हैं इनके विधानसभा क्षेत्रों में भी कुछ पैसा दे देना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने आपत्ति जताई
इसी बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आपत्ति जताई और अपनी सीट पर खड़े हो गए मुख्यमंत्री ने कहा कि बार-बार यह दोहराना उचित नहीं है कि केवल दो हलकों में ही काम हो रहा है. कोरोना संक्रमण के दौर में 30 हजार करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास प्रदेश भर में किए हैं इस तरह के इल्जाम उचित नहीं है.