शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के बदले जाने पर कहा कि जहां तक उन्हें स्थिति की जानकारी है उत्तराखंड में कोई अनिश्चितता का माहौल नहीं है.
वहां विधानसभा चुनावों के लिए एक साल से भी कम का समय बचा है. ऐसे में इलेक्शन कमीशन के अनुसार वहां कोई उपचुनाव करवाना संभव नहीं है. जिसके कारण पार्टी को यह निर्णय लेना पड़ा है. उत्तराखंड में राजनीतिक माहौल पूरी तरह स्थिर है.
दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल पर से प्रदेश सरकार फिलहाल वैट कम करने के मूड में नहीं दिख रही है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम पर बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी प्रदेश सरकार वैट कम करने पर विचार कर रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी महंगाई को कम करने के लिए प्रयास कर रही है. ऐसे में अभी विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से प्रदेश की जनता को महंगाई का सामना करना पर रह है.
राजधानी शिमला में पेट्रोल 96.65 पैसे पहुंच गया है, जबकि पॉवर पेट्रोल 100. 25 पैसे जा पहुंचा है. लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर बढ़ास निकाल रहे हैं. प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर पॉवर पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है.