शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इसके लिए पीएम मोदी दिल्ली से रवाना हो गए हैं. भूमि पूजन का कार्यक्रम की शुरुआत करीब साढ़े 12 बजे होगी. इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन करेंगे.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भी राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए बधाई संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि 5 अगस्त का दिन सभी भारतीयों के लिए अविस्मरणीय दिन है. इस दिन अयोध्या में पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने करने जा रहे हैं. भूमि पूजन के साथ ही राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
सीएम ने कहा कि युगों से भगवान राम हमारी संस्कृति और आस्था का केंद्र रहे हैं. उन्होंने मानवता को मार्ग दिखाया. साथ ही भगवान राम ने दुनिया और भारतीय भूभाग में रह रहे लोगों को एक सूत्र में बांधा.