हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी से प्रियंका चतुर्वेदी ने छोड़ी पार्टी

जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साध्वी के साथ तो इससे भी बुरा बर्ताव कांग्रेस सरकार ने किया. उन पर हिन्दू आतंकवाद का झूठा आरोप लगाया गया और गिरफ्तार करने के बाद 9 साल तक जेल में अमानवीय यातनाएं दी गई.

By

Published : Apr 20, 2019, 6:25 PM IST

जयराम ठाकुर और प्रियंका चतुर्वेदी (डिजाइन फोटो)

शिमलाः हिमाचल के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के 'सबको न्याय' के नारे की पोल कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के प्रति किए गए नाइंसाफी ने खोल दी है. चतुर्वेदी ने उनके साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गुंड़ागर्दी पर राहुल गांधी द्वारा कोई कार्रवाई न किए पर कांग्रेस को लात मार कर शिवसेना का दामन थाम लिया है.

जयराम ठाकुर और प्रियंका चतुर्वेदी (डिजाइन फोटो)

उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा पर 'हिन्दू आतंकवाद' का झूठा आरोप लगाकर पुरूष पुलिस कर्मियों से अमानवीय अत्याचार कराना भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के 'सबको न्याय' का घृणित उदाहरण है. उन्होंने कहा कि जो अपनी पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता और एक महिला संन्यासी के साथ इंसाफ नहीं कर सकता वह पूरे देश को न्याय देने का ज्ञान बांट रहा है.

जयराम ठाकुर ने शिमला जिला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मशोबरा में भाजपा अनुसुचित जाति व युवा मोर्चा द्वारा भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के पक्ष में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का रिकॉर्ड सामाजिक न्याय के मामले में 1947 से ही बेहद खराब रहा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता को अपनी ही पार्टी के गुंड़ों से परेशान होकर पार्टी छोडनी पड़ी और राहुल गांधी देश की सभी महिलाओं को सम्मान देने के बात कहते हैं.

उन्होंने कहा कि एक साध्वी के साथ तो इससे भी बुरा बर्ताव कांग्रेस सरकार ने किया. उन पर हिन्दू आतंकवाद का झूठा आरोप लगाया गया और गिरफ्तार करने के बाद 9 साल तक जेल में अमानवीय यातनाएं दी गई. पुरूष पुलिस कर्मियों ने साध्वी प्रज्ञा को नंगा करके उल्टा लटकाया और कोड़ों से इतनी पिटाई की कि उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. ये सारे काम तो न्याय का दावा करने वाले राहुल गांधी की पार्टी की सरकार ने उस समय कराए जब उनकी मां सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष थी.

समाज के सबसे पिछड़े वर्ग-अनुसूचित जाति, जनजाति और मजदूर, गरीब किसान और छोटे व्यापारी कांग्रेस सरकार से हमेशा प्रताड़ित रहे. उन्होंने कहा कि 10 साल तक केंद्र में सत्ता में रही कांग्रेस की सरकार ने देश में विकास की रफ्तार को लगभग समाप्त कर दिया था. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सत्ता संभालने के बाद विभिन्न वर्गां के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई, जिससे देश के करोड़ों परिवारों को फायदा हुआ.

उन्होंने कहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक नरेंद्र मोदी की सुनामी देखकर ही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के सभी बड़े नेता लोकसभा चुनाव लड़ने से कतरा रहे थे. कुछ को तो पार्टी ने आदेश देकर जबर्दस्ती चुनाव मैदान में झोंक दिया है. उन्होंने कहा कि चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी मतों के अंतर से जीतेंगे.

उन्होंने शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को मिल रहे समर्थन के लिए कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की जनता का अभार जताते हुए कहा कि जीतने के बाद सुरेश कश्यप जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. उन्होंने मतदाताओं से सुरेश कश्यप को जीताने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details