शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हुआ है. प्रदेश में सोमवार सुबह पहली बार एक किडनी ट्रांसप्लांट किया गया, जबकि दूसरा ट्रांसप्लांट आईजीएमसी में अभी भी हो रहा है. प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सफल किडनी ट्रांसप्लांट पर डॉक्टर्स को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने बजट भाषण में इसका जिक्र किया था. सोमवार को दिल्ली के एम्स के डॉक्टर्स के साथ आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट किया जा रहा है. ये प्रदेश के लिए बहुत खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक ये सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही थी, जिसके चलते उन्हें बाहरी राज्यों में जाना पड़ता था. अब आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट होने से राज्य के लोगों को काफी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-आईजीएमसी में शुरू हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, शाम में अस्पताल आकर CM जानेंगे मरीजों का हाल