हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC में पहला किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल, CM ने डॉक्टर्स को दी बधाई - cm jairam thakur on kidney transplant in igmc shimla

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सफल किडनी ट्रांसप्लांट पर डॉक्टर्स को बधाई दी है. प्रदेश में सोमवार सुबह पहली बार एक किडनी ट्रांसप्लांट किया गया, जबकि दूसरा ट्रांसप्लांट आईजीएमसी में अभी भी हो रहा है.

सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Aug 12, 2019, 4:47 PM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हुआ है. प्रदेश में सोमवार सुबह पहली बार एक किडनी ट्रांसप्लांट किया गया, जबकि दूसरा ट्रांसप्लांट आईजीएमसी में अभी भी हो रहा है. प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सफल किडनी ट्रांसप्लांट पर डॉक्टर्स को बधाई दी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने बजट भाषण में इसका जिक्र किया था. सोमवार को दिल्ली के एम्स के डॉक्टर्स के साथ आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट किया जा रहा है. ये प्रदेश के लिए बहुत खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक ये सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही थी, जिसके चलते उन्हें बाहरी राज्यों में जाना पड़ता था. अब आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट होने से राज्य के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें-आईजीएमसी में शुरू हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, शाम में अस्पताल आकर CM जानेंगे मरीजों का हाल

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ समय से किडनी फेलियर के बहुत मामले सामने आ रहे थे. जिसे देखते हुए सरकार ने प्रदेश में ही लोगों को किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा देने का फैसला लिया और आज प्रदेश में दो सफल ऑपरेशन होने जा रहे हैं.

बता दें कि आईजीएमसी में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट हो रहा है. इसके लिए दिल्ली एम्स से डॉक्टरों की 18 सदस्यीय टीम आईजीएमसी पहुंची है और दो मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा मामला, CM जयराम ने दिए जांच के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details