हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक बेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष और एक बेटा केंद्रीय मंत्री, PM MODI ने हिमाचल को दिया बड़ा सम्मान: जयराम ठाकुर - Himachal BJP mission repeat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को बड़ा सम्मान दिया है. हिमाचल का एक बेटा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष है और दूसरा बेटा केंद्रीय मंत्री. यह बातें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को शिमला में जेपी नड्डा के आगमन पर आयोजित समारोहों की कड़ी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए (JP Nadda Shimla tour) कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें साधारण कार्यकर्ता के ऊंचे पदों पर पहुंच सकता है.

JP Nadda Himachal tour.
जेपी नड्डा का हिमाचल दौरा.

By

Published : Apr 9, 2022, 7:42 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 7:49 PM IST

शिमला:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को बड़ा सम्मान दिया है. हिमाचल का एक बेटा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष है और दूसरा बेटा केंद्रीय मंत्री. यह बातें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को शिमला में जेपी नड्डा के आगमन पर आयोजित समारोहों की कड़ी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए (JP Nadda Shimla tour) कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें साधारण कार्यकर्ता के ऊंचे पदों पर पहुंच सकता है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा (Jairam thakur on JP Nadda ) ने अपने जीवन का लंबा वक्त पार्टी में विभिन्न पदों पर काम करते हुए गुजरा है. अब वे पार्टी के मुखिया हैं. मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं और प्रदेश की विकासात्मक मांगों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले चार वर्षों के दौरान प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कठिन परिश्रम किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सम्पूर्ण देश और राज्य में अपना आधार पूरी तरह से खो दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को 800 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्रदान की है, ताकि प्रदेश का विकास निर्बाद्ध रूप से सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि यह सब केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकारों के कारण ही संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान की है, ताकि राज्य प्रगति और समृद्धि के पथ पर अग्रसर हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने हिमाचल को अपना घर माना है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हिमाचल को विकास योजनाओं के लिए उदार सहायता दी है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हिमाचल में भाजपा का मिशन रिपीट (Himachal BJP mission repeat) सफल होगा.

ये भी पढ़ें:BJP ने पहले जड़ा चौका, अब गुजरात और हिमाचल फतेह कर लगाएंगे जीत का छक्का: अनुराग ठाकुर

Last Updated : Apr 9, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details