हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग को मिली जिम्मेदारी से बढ़ा हिमाचल का नेतृत्व, नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चाओं पर ये बोले सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के दिग्गज नेता जेपी नड्डा भाजपा में अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे पार्टी के महामंत्री होने के साथ पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य भी है. सीएम ने कहा कि अब अनुराग ठाकुर को राज्यमंत्री का पद मिलने से हिमाचल के राष्ट्रीय स्तर में प्रतिनिधित्व में एडिशन हुआ है.

By

Published : May 31, 2019, 5:06 PM IST

जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने अनुराग ठाकुर के वित्त राज्य मंत्री बनने के लिए बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने इस बात की खुशी जताई है कि छोटा पहाड़ी प्रदेश होने के बावजूद हिमाचल केंद्र सरकार और संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने अनुराग को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त किया.

जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के दिग्गज नेता जेपी नड्डा भाजपा में अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे पार्टी के महामंत्री होने के साथ पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य भी है. सीएम ने कहा कि अब अनुराग ठाकुर को राज्यमंत्री का पद मिलने से हिमाचल के राष्ट्रीय स्तर में प्रतिनिधित्व में एडिशन हुआ है.

जेपी नड्डा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चाओं पर सीएम ने कहा कि उनके पास संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां रही है. वे भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लंब समय से रहे हैं और इसके अलावा अभी भी पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. ऐसे में उनको वे इस पद पर काबिज होने के लिए योग्य व्यक्ति हैं. सीएम ने कहा कि इस विषय में अंतिम फैसला पीएम मोदी और अमित शाह समेत पार्टी हाईकमान करेगी.

सीएम जयराम ठाकुर

पढ़ेंः मोदी-शाह के गुणा-भाग में फिट हुए अनुराग ठाकुर, नमो की टीम में संभालेंगे ये जिम्मेदारी

हिमाचल में होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव खत्म हुए हैं और उपचुनाव को लेकर अभी रणनीति बनाई जाएगी. हिमाचल में खाली हुए दो मंत्री पदों को भरने के लिए केंद्र सरकार से चर्चा के बाद निर्णय लेने की बात सीएम ने कही.

अनिल शर्मा पर कार्रवाई करने पर पूछे सवाल पर सीएम ने कहा कि अभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं. इसके बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः अभी अनुराग का नाम तय नहीं, विक्रमादित्य ने एडवांस में दे दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details