हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्ण राज्यत्व के 50 साल पूरे, साल भर पूरे प्रदेश में होंगे कार्यक्रम - शिमला न्यूज

सीएम जयराम ठाकुर ने  कहा कि हिमाचल ने पूर्ण राज्यत्व के 50 साल पूरे कर लिए हैं. हिमाचल की 50वीं स्वर्ण जयंती पर साल भर कार्यक्रम किए जाएंगे

Jairam thakur on himachal statehood day
हिमाचल राज्य दिवस पर जयराम ठाकुर का बयान

By

Published : Jan 27, 2020, 11:49 AM IST

शिमला: 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश ने अपना 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया. पूर्ण राज्यत्व के पचास साल पूरा होने पर पूरा साल हिमाचल में कार्यक्रम मनाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल ने पूर्ण राज्यत्व के 50 साल पूरे कर लिए हैं. हिमाचल की 50वीं स्वर्ण जयंती पर साल भर कार्यक्रम किए जाएंगे. सीएम ने कहा कि 50 सालों से लेकर कहां पहुंचा और इन सब में किन लोगों का योगदान रहा. इन सभी का समावेश कर योजना तैयार की गई है. इसके तहत पूरे साल कार्यक्रम किए जाएंगे.

बता दें कि 25 जनवरी 1971 में हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. देश की तत्तकालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बर्फ के बीच इसका एलान किया था. इस एलान के बाद हिमाचल देश का 18वां राज्य बना था. इसके बाद से हर साल 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया जाता है. बता दें कि हिमाचल को पूर्ण राज्य बनाने में डॉ. यशवंत सिंह परमार का भी महत्वपूर्ण योगदान था.

वीडियो

ये भी पढ़ें: राज भवन में ऐट होम का आयोजन, सीएम जयराम ठाकुर भी रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details